गैरसैंण। चमोली जिले के गैरसैंण प्रखंड के पज्याणा गांव में महिला मंगल दल ने पूर्ण शराब बंदी के निर्णय के बाद गांव की प्रवेश सीमा पर चेतावनी बोर्ड लगा दिये हैं। इस गांव में कुछ दिनों पूर्व महिलाओं ने गांव में पूर्ण शराब बंदी का प्रस्ताव पारित करते हुए स्थानीय गैरसैंण थाना पुलिस को भी सूचना दी है। साथ ही इस इस कार्य में पुलिस से सहयोग की अपील भी है।
महिला मंगल दल संरक्षक अंजना रावत ने बताया कि आज शराब के कारण परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता है। इसलिए महिलाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बाद पज्याणाखाल, टैक्सी स्टैंड और ज्वालासैंण में चेतावनी नोटिस बोर्ड लगाये गए हैं। जिसमें गांव में शराब परोसने और पीने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है।