देहरादून: स्टेट प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न हो गए हैं। इसमें विश्वजीत सिंह नेगी को प्रदेश अध्यक्ष और बसंत निगम को प्रदेश महामंत्री के पद पर पुनः निर्विरोध चुना गया। स्टेट प्रेस क्लब के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों का चयन प्रदेशभर से किया गया, जिससे सभी जिलों का समावेश सुनिश्चित हुआ है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान दो उपाध्यक्ष, पांच सचिव, कोषाध्यक्ष, संप्रेक्षक, और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया। बागेश्वर जिले से हिमांशु, नैनीताल से गौरव गुप्ता, और उद्यम सिंह नगर से हरीश मेहरा सहित सभी जिलों से प्रतिनिधि कार्यकारिणी में शामिल किए गए हैं।प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी ने पद संभालने के बाद कहा कि स्टेट प्रेस क्लब हमेशा से पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करता आया है और आगे भी इसी उद्देश्य के साथ काम करेगा। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही स्टेट प्रेस क्लब का प्रदेश कार्यालय देहरादून में स्थापित किया जाएगा। इस कार्यालय के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा और उन्हें संगठन का मजबूत समर्थन मिलेगा।विश्वजीत सिंह नेगी ने यह भी बताया कि पत्रकारों के पेशेवर विकास, उनकी सुरक्षा और उनके सामाजिक-आर्थिक हितों को संरक्षित करने के लिए नई योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। साथ ही, पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, बीमा योजना और आधुनिक उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने की पहल भी की जाएगी। चुने गए पदाधिकारियों में हर जिले का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। इससे यह अपेक्षा की जा रही है कि हर जिले की पत्रकारिता से जुड़ी समस्याओं का समाधान त्वरित और प्रभावी तरीके से किया जाएगा। कार्यकारिणी के सदस्यों को अपने जिलों में पत्रकार हितों के लिए काम करने और संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।यह चुनाव पूरी पारदर्शिता और एकजुटता के साथ संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहेंगे। स्टेट प्रेस क्लब का यह चुनाव न केवल पत्रकारों के हितों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे पत्रकार समुदाय में एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार भी हुआ है।
YASH UTTARAKHAND NEWS
- सेलाकुई क्षेत्र में हुई बालक की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा, 2 अभियुक्त गिरफ्तार
- 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारी: स्विमिंग खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित
- 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार प्रसार के तहत जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
- धूमधाम से मनाया गया शक्ति, विजय और शांति की देवी ‘माँ बगुलामुखी’ का स्थापना दिवस; आचार्य राकेश नौटियाल ने कहा- माँ की आराधना भक्तों को करती है मजबूती प्रदान
- पीएम सूर्यघर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार, सीएम धामी ने दी बधाई