खानपुर विधानसभा क्षेत्र में हरिद्वार से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का जनसंपर्क अभियान और मेगा रोड शो

  1. खानपुर विधानसभा क्षेत्र में हरिद्वार से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का जनसंपर्क अभियान और मेगा रोड शो का आयोजन किया गया। भाजपा के विधानसभा क्षेत्र ढंडेरा कार्यालय से यह रोड शो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और त्रिवेंद्र रावत के जयकारों के साथ शुरू हुआ। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं और पुुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत

त्रिवेंद्र का काफिला लंंढौरा, थिथौला,कुआं खेड़ा,ढाढेकी, मथाना, करनपुर, रूहालकी, असगरपुर होते हुए धरमपुर पहुंचा। यहां पर स्वागत कार्यक्रम में गांव के सैकड़ो लोगों ने त्रिवेंद्र पर पुष्प वर्षा कर उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाने का विश्वास दिलाया। यहां से आगे रोड शो गोवर्धनपुर माजरी मिर्जापुर पंचायत, प्रहलादपुर शाहपुर हस्त मोली आलमपूरा ब्राह्मण वाला, खानपुर ईदरीशपुर, तुुगलपुर, माडाबेला शेरपुर बेला, चंद्रपुरी खादर, चंद्रपुरी बांगर, नाई वाला होता हुआ देेर रात ढल्ला वाला जोगा वाला दाबकी खेड़ा में भव्य स्वागत और समारोह के साथ पूरा हुआ। त्रिवेंद्र ने गांव के बुजुर्गों और महिलाओं से आशीर्वाद लिया।

त्रिवेंद्र ने कहा बीते 10 सालो में बीजेपी की सरकार ने देश की दशा बदलने का काम किया है, आज भारत विश्वगुरू बनने की राह में अग्रसर है, दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। त्रिवेंद्र ने कहा आगे भी आने वाले 5 सालो में बीजेपी और तेजी से जनहित में फैसले लेगी। त्रिवेंद्र को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *