कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करेंगी. प्रियंका गांधी उत्तराखंड में रुड़की और रामनगर में दो जन सभाओं को संबोधित करेंगी. कांग्रेस का दावा है कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है और कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि उनकी जनसभा में बड़ी संख्या में जनता का समर्थन मिलेगा उत्तराखंड कांग्रेस के सदन नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि प्रियंका गांधी के आने से हम जनता को बताएंगे कि कांग्रेस किस तरह से लड़ाई लड़ रही है और पार्टी का आगे का क्या एजेंडा है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव के आने से प्रदेश में कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ेगा.
वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर निशान चाहते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अभी तक 2014 में किया चुनावी वादों को पूरा नहीं किया जबकि भाजपा और मोदी सरकार भारत को 2047 तक विश्व गुरु बनाने की बात कर रही है यशपाल आर्य ने कहा कि देश की कौमी एकता और सामाजिक सद्भाव को एकजुट करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पिछले चुनावों में दिए गए बयानों और आज के बयानों में काफी फर्क आ गया है जिससे उत्तराखंड के किसानों दलितों मजदूरों और युवाओं में निराशा और हताशा है जिसके कारण प्रदेश में भाजपा के लिए नाराजगी का माहौल है