जनपद चमोली के देवाल प्रखंड में एक व्यक्ति की संदिग्धावस्था में मौत हो जाने की सनसनीखेज खबर सामने आई है।मृतक के परिजनों की सूचना पर देवाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐरठा गांव के बासठ वर्षीय भजन राम एक शादी समारोह में शामिल होंने के लिए अपने घर से निकले थे लेकिन उनके घरवालों को गांव से पांच सौ मीटर दूरी पर नाले में उनकी मौत की सूचना मिली तो घर गांव में कोहराम मच गया।
मृतक भजन राम के पुत्र भवान राम ने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे के आसपास उनके पिता किसी शादी में तलौर गांव के लिए निकले और उनके साथ तलौर गांव के तीन अन्य लोग भी साथ थे उन्होंने ही उनको उनके पिता की मृत्यु की सूचना दी। भवान राम ने अपने पिता की मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है।
वहीं पुलिस चौकी प्रभारी विनोद रावत बताया कि अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।