पहले दिनेश अग्रवाल ने फिर एसपी सिंह ने किया भाजपा ज्वाइन कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

देहरादून। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत धरमपुर और डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज नेता भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत के समर्थन में पार्टी में शामिल हो गए। इस लोक सभा क्षेत्र में अब तक कई कांग्रेस के बड़े नेता भाजपा में शामिल होकर त्रिवेंद्र की 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करने में सहयोगी बन रहे हैं।

 

 

भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवाल अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।बाला वाला में आयोजित कार्यक्रम में त्रिवेंद्र ने कहा मेरी लड़ाई व्यक्तिगत तौर पर कभी किसी भी नेता से चाहे वह हरीश रावत हों या एसपी सिंह उनकी लड़ाई विचारधारा और मुद्दों से रही है। आज भी वह इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। उन्होंने एसपी सिंह के सहज और सरल व्यक्तित्व की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज देश की मजबूती के लिए चाहे वह किसान संगठन, सामाजिक संगठन या वर्गीय संगठन हों, सभी भाजपा को समर्थन दे रहे हैं। चुनाव अब एक तरफा दिखाई दे रहा है। त्रिवेंद्र ने कहा कि आज भारत की अंतर चेतनाएं जागृत हुई हैं। भारत करवट बदल रहा है और अपने असली स्वरूप की ओर जा रहा है। सनातन की परंपरा आज उन्हें अंदर से कहीं ना कहीं कर रही है और उत्प्रेरित कर रही है।

ये भी पढ़ें:   मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *