उत्तराखंड की सियासत और छात्रों का आंदोलन लगातार तेज़ होता जा रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है।पेपर लीक मामले में
सीएम धामी ने कहा – “यदि छात्र सीबीआई जांच चाहेंगे है तो सीबीआई जांच भी कराएंगे
आप को बता दे कि स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर राजधानी देहरादून में छात्र बीते कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। इस आंदोलन को कांग्रेस समेत कई संगठन भी समर्थन दे चुके हैं।
सीएम के इस बयान को सरकार की गंभीरता और छात्रों के दबाव दोनों से जोड़कर देखा जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार कब तक इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला करती है।