देहरादून राज्य में पांचों सीटों पर हुआ 53.56 प्रतिशत मतदान,
अभी 2 हजार पोलिंग बूथ का डेटा आना बाकी है, संभव तह 56 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की उम्मीद है सर्वाधिक मतदान नैनीताल सीट पर हुआ, 59.36 मतदान प्रतिशत
पौड़ी गढ़वाल सीट पर हुआ 48.79 मतदान प्रतिशत,
टिहरी सीट पर हुआ मतदान 51.01 प्रतिशत,
अल्मोड़ा सीट पर हुआ मतदान 44.43 प्रतिशत,
हरिद्वार सीट पर हुआ मतदान 59.01 प्रतिशत,
नैनीताल सीट पर हुआ मतदान 59.36 प्रतिशत,
1 लाख से ज्यादा मत डाक के माध्यम पर प्राप्त होने की उम्मीद,
सर्विस वोटर जिन्होंने पोस्टल बैलेट से मत किया वह इसमें शामिल नही है, कम मतदान होने पर कारणों को परखा जाएगा,
चकराता क्षेत्र के 7 गांवो पर मतदान नहीं हुआ,
बूथ कैप्चर, हिंसा जैसी घटना नहीं हुई,
नैनीताल जिले में एक चिकित्सक जो बूथ से निरीक्षण कर लौटे थे उनका एक्सीडेंट हुआ है,