जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद होने वाले पांचों जांबाजों के आश्रितों की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी संभालने का ऐलान ग्राफिक एरा ने किया है ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा इन रणबाकुरों के आश्रितों को निशुल्क उच्च शिक्षा देगा। इन शहीदों पर आश्रित उनके भाई-बहन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट समेत कोई भी कोर्स कर सकते हैं। इनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
डॉ. घनशाला ने कहा कि पूरा देश राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन, आदर्श नेगी, नायब सूबेदार आनंद सिंह, नायक विनोद सिंह और हवलदार कमल सिंह के साथ खड़ा है। इन शहीदों के आश्रितों का जीवन सावरकर हम उनके कुछ सपनों को पूरा कर सकते हैं।