उत्तराखंड परिवहन विभाग के महाप्रबंधक संचालन संजय गुप्ता को पत्र भेजा गया है। इसमें बताया गया कि एमडीडीए ने आईएसबीटी बस अड्डे पर बसों से लिए जा रहे अड्डा शुल्क में संशोधन किया है। अब 15 अप्रैल से बढ़ा हुआ अड्डा शुल्क वसूला जाएगा। पत्र में परिवहन विभाग के अधिकारियों से संशोधित शुल्क के बाबत सभी वाहनचालकों को सूचित किए जाने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि अड्डा शुल्क में पहले के मुकाबले करीब दो गुना की वृद्धि हुई है। हालांकि, रोडवेज ने अपना किराया नहीं बढ़ाया है।
ऐसे रहेगा अड्डा शुल्क-
ट्रिप टाइप – शॉर्ट स्टे (0 से 4 घंटे तक) – लॉन्ग स्टे (4 से 24 घंटे तक)
प्रथम ट्रिप – 250 रुपये व जीएसटी – 375 रुपये व जीएसटी
द्वितीय ट्रिप – 150 रुपये व जीएसटी – 225 रुपये व जीएसटी
तृतीय ट्रिप -100 रुपये व जीएसटी – 150 रुपये व जीएसटी
चतुर्थ ट्रिप -100 रुपये व जीएसटी – 150 रुपये
अंतरराज्यीय बसों के लिए
ट्रिप टाइप – शॉर्ट स्टे (0 से 4 घंटे तक) – लॉन्ग स्टे (4 से 24 घंटे तक)
प्रथम ट्रिप – 480 रुपये व जीएसटी – 700 रुपये व जीएसटी
द्वितीय ट्रिप – 300 रुपये व जीएसटी – 450 रुपये व जीएसटी
तृतीय ट्रिप – 200 रुपये व जीएसटी – 300 रुपये व जीएसटी
चतुर्थ ट्रिप – 200 रुपये व जीएसटी – 300 रुपये व जीएसटी