उत्तराखंड जंगलों में आग लगने की घटनाएं साल दर साल बढ़ती जा रहीं हैं। गर्मियां शुरू होते ही आग की घटनाएं अधिक देखने को मिलती हैं। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत काम करने वाले भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) के मुताबिक पहली नवंबर 2023 से पहली जनवरी 2024 के बीच उत्तराखंड में 1006 आग लगने की घटनाएं हुई हैं। पिछले साल की तुलना में, इसमें भारी वृद्धि देखी जा रही है, क्योंकि इससे पहले सालों में इसी अवधि के दौरान लगभग 556 आग लगने की घटनाएं हुई थी। साल 2024 की अगर बात करें तो उत्तराखंड में अब तक 150 से ज्यादा वनाग्नि की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं। हालांकि वन विभाग वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण करने और जन जागरूकता को लेकर लाख दावे कर रहा है, लेकिन यह दावे सब हवा हवाई नजर आ रहे हैं। अगर धरातल पर देखें तो आगजनी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है ऐसे में प्रदेशभर में वन संपदा को भारी क्षति पहुंच रही है हर साल सैंकड़ों हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो रही है। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो वनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही जन जागरूकता अभियान पर भी फोकस किया जा रहा है ताकि गर्मियां शुरू होते ही वनाग्नि की घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। जिससे कि वन संपदा को सुरक्षित किया जाए, अपर मुख्य बन संरक्षक निशांत वर्मा ने कहा कि आगजनी की घटनाओं की सूचना के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है ताकि ऐसी घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सके:
YASH UTTARAKHAND NEWS
- मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री
- शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
- मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति
- एमडीडीए का अवैध निर्माण पर शिकंजा, देहरादून-ऋषिकेश में ताबड़तोड़ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
- सीएम धामी के निर्देश पर एक और बड़ी कार्रवाई, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने के मामले में मुकदमे दर्ज