उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से सबसे हॉट सीट मानी जा रही पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस का प्रचार पर जोरों पर है जबकि प्रचार के साथ साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बांट रही है।
गणेश गोदियाल ने दावा किया है कि सतपुली क्षेत्र में बंद पड़ी शराब की फैक्ट्री से 9000 से ज्यादा शराब की पेटियां पाई गई है जो चुनाव के दौरान बांटी जानी थी उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में आबकारी आयुक्त की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए। वहीं कांग्रेस के इन आरोपों को भारतीय जनता पार्टी ने ना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो आरोप लगाए हैं उसके अगर साक्ष्य हैं तो पेश करें भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेश बंसल ने ने कहा कि कांग्रेस जिस शराब का हवाला दे रही है उससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है नरेश बंसल नहीं है अभी कहा कि कांग्रेस को अपनी हार सामने दिखाई दे रही है जिसकी हताशा में कांग्रेस के नेता बेवजह की बयान बाजी कर रहे हैं।