मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग की विचारधारा के अनुरूप बना

सीएम ने कहा पीएम मोदी ने गरीबी को जड़ से उखाड़ फेकने का निर्णय लिया है। आज ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं जिनसे किसान, महिलाओं, गरीबों को लाभ पहुंचता है। आज ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिन्होंने लोगों के जीवन को बदलने का काम किया है। पहले योजनाएं कुछ लोग और कुछ वर्गों को ध्यान में रखकर बनती थी।

PM ने दिलाई मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति : CM

सीएम धामी ने कहा 10 साल के कालखंड में अपना एक-एक पल, एक-एक क्षण देश को समर्पित किया है, इसलिए वो कहते हैं कि देश के 140 करोड़ लोग उनका परिवार है। उनके नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। सीएम ने कहा पहले कश्मीर में अलग विधान चलता था, लेकिन आज कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई है। इसके साथ ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने के साथ ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान में उत्पीड़न का शिकार सिख और हिंदू भाइयों को राहत देने के लिए सीएए लेकर आए हैं।

सीएम धामी ने गिनाई उपलब्धियां

सीएम धामी ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की जनता ने विधानसभा चुनाव में मिथक तोड़ कर इतिहास बना दिया और पिछले ढ़ाई वर्षों में हमने चुनौतीपूर्ण निर्णय लिए हैं। प्रदेश के अंदर धर्मांतरण रोकने के लिए हमने कानून बनाया है। साथ ही हमने अपने वादे के अनुरूप यूसीसी को लागू किया है। हमारी सरकार ने हमारे कार्यकाल में रिकार्ड संख्या में युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। पिछले दो साल में प्रदेश के सरकारी विभागों में 22 सालों के बराबर नियुक्तियां हुई है।”:

ये भी पढ़ें:   डाकपत्थर क्षेत्र में यमुना नदी के टापू में फंसे 11 व्यक्तियों को पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू

कांग्रेस पर बोला सीएम धामी ने हमला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा मुस्लिम लीग की विचारधारा के अनुरूप बना है। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि तुष्टिकरण की राजनीति समाप्त होनी चाहिए। वहीं कांग्रेस हर काम राजनीति के लिए करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *