मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया की घोषणापत्र पांच न्याय और 25 गारंटी पर आधारित है।

Dehradun :  कई राज्यों में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों का जनता से वादें करने का दौर भी शुरू हो गया है । इसी क्रम में बीते दिन कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया न्याय पत्र का नाम दिया है। इसी कड़ी में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस से टिहरी लोकसभा कॉर्डिनेटर मंत्री प्रसाद नैथानी ने प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी। मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया की घोषणापत्र ‘पांच न्याय और 25 गारंटी’ पर आधारित है।पहला भाग युवा न्याय दूसरा भाग नारी न्याय तीसरा भाग किसान न्याय चौथा भाग श्रमिक न्याय और पांचवा भाग ‘हिस्सेदारी न्याय है । उन्होंने कहा , युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी दी जा रही है , जो गरीब महिला है उसे ₹100000 सालाना दिया जाएगा , युवाओं को 5000 करोड़ का पैकेज केंद्र सरकार द्वारा स्टार्टअप शुरू करने के लिए दिया जायेगा इसी तरीके से किसानों को एमएसपी और श्रमिकों को रोजगार की गारंटी है , वहीं एससी एसटी समेत अनुसूचित जनजाति वाले क्षेत्रों की भागीदारी का हिस्सा बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा की इन पंचतत्वों के माध्यम से देश को मजबूत बनाने का काम करेंगे और अग्निवीर योजना को भी पूरी तरीके से समाप्त किया जाएगा

ये भी पढ़ें:   अग्निवीर भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण के लिए एसओपी तैयार, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण सभी जिलों में देगा प्रशिक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *