बिग ब्रेकिंग: थराली विधानसभा के लोल्टी गांव में शराब का उप ठेका खोलने से महिलाओं ने किया जबरदस्त प्रदर्शन और रखी ठेका हटाने की मांग:

थराली विधानसभा के लोल्टी गांव में अंग्रेजी शराब का ठेका खोले जाने से आक्रोशित जनता तुंगेश्वर,देवराड़ा,लोल्टी,ग्वाड़, हरचंद सहित एक दर्जन से अधिक गांव की सैकड़ों महिलाओं और ग्रामीणों ने इसके विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि किसी भी दशा में लोल्टी गांव में शराब का ठेका नहीं चलने दिया जायेगा। जहां एक ओर बेरोजगारी और मंहगाई चरम पर है वहीं दूसरी तरफ सरकार बने-बनाये परिवारों के विनाश पर तुली है। यदि क्षेत्र में शराब की दुकान खुली तो पूरे क्षेत्र में अशांति और अव्यवस्था फैल जायेगी। युवा नशे के तरफ जाकर अपना भविष्य बर्बाद करेंगें। पूंजीपति लोग यहां पर अपने लाभ के लिए भोले-भाले ग्रामीणों को जाल में फंसा रहे हैं। ब्लाक प्रमख कविता नेगी ने कहा कि यह परिवारों बर्बाद करने की साजिश है। इससे चिंता,भय और अवसाद फैल जायेगा। शराब का ठेका खोलकर क्षेत्र में हिंसा फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जिसको किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जायेगा। मां नंदादेवी सिद्वपीठ के पास शराब का ठेका खोलना यह बीजेपी की मानसिकता पर सवाल खड़ा करता है यह गांव कि जनप्रतिनिधियों ने इस बात को कहा

ये भी पढ़ें:   दिल्ली पुलिस ने एसडीआरएफ पुलिस कर्मियों को 10 हजार के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *