कोटीगाड़ गदेरे ने वाण की बस्ती में मचााई तबाही
प्रभावित परिवारों ने विधायक भूपाल राम टम्टा को भेजा ज्ञापन
देहरादून। शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश के कारण देवाल विकासखंड के दूरस्थ गांव वाण में कोटीगाड़ गदेरे ने तबाही मचाई है। उफनते गदेरे के कारण अनुसूचित जाति बस्ती में पानी भरा और किसानों की खेती को नुकसान पहुंचा है। बस्ती में रहने वाले परिवारों ने थराली विस क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा को ज्ञापन प्रेषित कर उनके लिए बसागत की उचित व्यवस्था की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि वाण गांव में अनुसचित बस्ती में 40 परिवार निवास करते हैं। यह बस्ती आफर व कोटीगाड़ गदेरे के बीच में बसी हुई है। जिस कारण बरसात के मौसम में दोनों नदियों के उफान पर बहने के कारण लोगों के घरों व खेतों को भारी नुकसान पहुंचता है। कहा कि सभी परिवार भूमिहीन हैं। थोड़ी—बहुत जो खेती है वह गदेरे के बाढ़ की भेंट चढ़ जा रही है। इसलिए सभी परिवारों की बसागत की उचित व्यवस्था की जाए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में पुष्पा देवी, राजेश्वरी देवी, सुरेन्द्र, लक्ष्मण राम, बख्तावर राम, कंचन राम, रामी राम, बच्ची राम आदि शामिल रहे।
YASH UTTARAKHAND NEWS
- मुख्यमंत्री ने किया 550 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, जनपद हरिद्वार के चहुंमुखी विकास हेतु मुख्यमंत्री ने की 13 घोषणाएं
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण करने पर मंत्री गणेश जोशी ने दी बधाई शुभकामनाएं
- मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण
- मुख्यमंत्री धामी से भेंट कर बीआईएस प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड में मानकीकरण से जुड़ी प्रमुख पहलुओं पर की चर्चा
- दिव्यांग मतदाताओं के बूथों को चिन्हित कर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएँः मुख्य निर्वाचन अधिकारी