व्यापारियों को मजबूर होकर खाली बर्तनों के साथ बाजार में विरोध प्रदर्शन के लिए उतरना पढ़ा

देवाल बाजार पिछले 3 4 दिन से पेयजल संकट से जूझ रहा है. व्यापारियों को मजबूर होकर खाली बर्तनों के साथ बाजार में विरोध प्रदर्शन के साथ उतरना पड़ा. इस दौरान हाथ में बर्तन भी लिए हुए थे. व्यापारियों ने जल निगम व जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आंदोलन की चेतावनी दी 

व्यापार संघ देवाल के अध्यक्ष सुरेंद्र रावत व जिला उपाध्यक्ष केडी मिश्रा की अगुआई में व्यापारी पानी के खाली बर्तन लेकर बाजार में एकत्रित हुए। व्यापारियों के आरोप है: कि देवाल के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर हनीगाड से पेयजल योजना बनी है, लेकिन पिछले तीन चार दिन से देवाल की आठ हजार आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए मानसून में तड़प रही है. वहीं, गमलीगाड व कोठमी पेयजल योजना भी है, इसके बाद भी ग्रामीणों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। गुस्साए व्यापारियों ने हनीगाड पेयजल योजना की जांच की मांग उठाई है। उन्होंने जल संस्थान व जल निगम की ओर से पेयजल उपलब्धता को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर हैरानी जताते हुए कहा कि शीघ्र पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर क्रमिक अनशन के साथ सड़क पर आंदोलन का ऐलान किया. प्रदर्शनकारियों में व्यापार संघ के संरक्षक प्रदीप राणा, संयोजक भरत सिंह, उपाध्यक्ष हेम चंद्र, कुंदन भंडारी, हरीश पांडे, जोत सिंह, जयप्रकाश, दान सिंह आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में नवनिर्मित आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 54 करोड़ 31 लाख रूपये की 239 योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *