दुर्घटना को दावत दे रहा है हरिपुर का मोटरपुल भारी वाहनों की आवाजाही भी बंद,

दुर्घटना को दावत दे रहा मोटरपुल पर भारी वाहनों की आवाजाही से बना गड्ढा

थराली विधानसभा में देवाल घाटी के दूरस्थ गांवो को जोड़ने वाले थराली देवाल वाण मोटरमार्ग का नाम जरूर बदला लेकिन न तो सड़क की हालत बदली और न ही मोटरपुलो की स्थिति,नंदा देवी राजजात मार्ग पर देवाल से 8 किमी की दूरी पर हरिपुर के समीप बने मोटरपुल पर भारी वाहनों की आवाजाही से बड़ा गड्ढा बन गया जिसके चलते मोटरपुल पर बना ये गड्ढा दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है स्थानीय लोग बताते है कि लोक निर्माण विभाग के अधीन इस सड़क पर इस मोटरपुल का निर्माण वर्ष 1980 के आसपास हुआ था और ये मोटरपुल बी श्रेणी का है पुल की अधिकतम भार क्षमता 16.2 टन है बावजूद इसके बीते कुछ समय आए ओवरलोड डंपरों और भारी वाहनों की आवाजाही इस मोटरपुल से हुई है ,मोटरपुल पर पानी की निकासी के लिए बनाए गए हौज मलबे से बन्द पड़े है जिसके चलते अक्सर पुल पर पानी का जमाव होता है ऐसे में लगातार पानी जमा होने ,रख रखाव सही से न होने और भारी वाहनों की आवाजाही से मोटरपुल पर गड्ढा हो गया और मोटरपुल के डेक की सरिया तक साफ साफ नजर आ रही है जो किसी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है
स्थानीय लोगो ने लोक निर्माण विभाग से मोटरपुल का मरम्मत करने की मांग की है ताकि समय रहते हुए किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके क्योंकि पुल की डेक पर बना ये गड्ढा टूटता रहा तो इस मोटरपुल पर वाहनों की आवजाही को थामना ही एकमात्र विकल्प रह जायेगा जिससे देवाल के एक बड़े हिस्से की आबादी को आवजाही का संकट लाजमी है
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने टेलीफोनिक जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता मौके पर गए हैं और मोटरपुल की स्थिति ,और कारणों का पता लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि स्थिति का जायजा लेकर जल्द ही मोटरपुल की डेक पर बने गड्ढे का सुधारात्मक कार्य किया जाएगा

ये भी पढ़ें:   SSP देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी, छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *