ब्रेकिंग;;Cm धामी ने पी एम मोदी को किया हुड़का भेंट पी एम मोदी ने वही बजाया हुड़का

अपने संबोधन के लिए जाते समय प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री का स्नेह से हाथ पकड़ कर अपने सामने से संबोधन देने के लिए पोडियम पर जाने को कहा।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा भेंट किए गए उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़के को बहुत उत्साह से बजाते दिखे प्रधानमंत्री मोदी।

जातियों में बांटने वाली विपक्ष की स्लीपर सेल से जनता को रहना होगा सावधान, पीएम मोदी जोड़ने की बात करते हैं, जबकि विपक्ष देश को बांटने पर आमादा है।

पी एम मोदी अटक से कटक तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं, जबकि विपक्ष उत्तर और दक्षिण के नाम पर देश का बंटवारा कर रहा है। जाते-जाते पी एम मोदी ने अपने दो पर्सनल काम जनता के बीच रखें पहला सभी देवी देवताओं को मेरा प्रणाम नमन और दूसरा अपने घर के सभी बुजुर्ग माता बहनों को मेरा प्रणाम कह देना सभी लोग ;;;

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री ने किया 550 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, जनपद हरिद्वार के चहुंमुखी विकास हेतु मुख्यमंत्री ने की 13 घोषणाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *